Advt

Wednesday 6 August 2014

बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है रेशम की डोरी से सँसार बांधा है …… भाई बहन के स्नेह का त्योहार राखी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। ....


बहना ने भाई की कलाई पे प्यार बांधा है रेशम की डोरी से सँसार बांधा है ……

भाई बहन के स्नेह का त्योहार राखी हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष श्रावण पूर्णिमा 10 अगस्त रविवार के दिन है। इसलिए राखी का त्योहार इसी दिन मनाया जाएगा।

बढ़े स्नेह भाईयों को मिले लंबी उम्र

लेकिन बहनों को भाई की कलाई में राखी बांधने का समय याद रखना चाहिए ताकि शुभ समय में भाई की कलाई में राखी बांधकर उन्हें लंबी आयु का आशीर्वाद दे सकें।


रक्षाबंधन के शुभ समय के विषय में कहा गया है कि यह भद्रा रहित समय में मनाया जाना चाहिए। भद्रा काल में राखी का त्योहार बनाना शुभ फलदायी नहीं होता है।

इस दिन सुबह से लेकर दिन के 1 बजकर 38 मिनट तक भद्रा काल है। इसके बाद ही राखी का त्योहार मनाना शुभ फलदायी रहेगा। रविवार का दिन होने के कारण 4:30 से 6 बजे तक राहु काल रहेगा। इसलिए समय भी राखी का त्योहार मनाने से बचना अच्छा रहेगा।

No comments:

Post a Comment